महराजगंज : सीबीएसई प्री बोर्ड तय, यूपी बोर्ड के स्कूलों में निर्धारण नहीं
महराजगंज। सीबीएसई ने जहां प्री बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा कर दी है वहीं यूपी बोर्ड के स्कूलों में अभी प्री बोर्ड कुछ दिशा निर्देश कब से प्रारंभ किया जाएगा, इसके लिए तारीख नहीं तय है। यूपी बोर्ड के स्कूलों में बढ़े दायित्व और समय की कमी को देखते हुए असमंजस बढ़ता जा रहा है।
सीबीएसई बोर्ड 2025 की परीक्षा 15 फरवरी से तय है। जिसे देखते हुए इन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन शुरू कराए जा रहे हैं। वहीं यूपी बोर्ड की बात करें तो बोर्ड के पेपर तो 24 फरवरी से होंगे, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड ने प्री बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रायोगिक परीक्षा से पहले पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
आंतरिक परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूलों को अपलोड करनी हे जिसके लिए आज से वेबसाइट भी खुल गई है, लेकिन स्कूल यह तय नहीं कर सके कि वह प्री बोर्ड व आंतरिक मूल्यांकन कब करेंगे। बोर्ड का पेपर देने वालों के लिए प्री बोर्ड का विशेष महत्व नहीं था, लेकिन इस बार प्री बोर्ड का नंबर और योग, नैतिक शिक्षा और शारीरिक शिक्षा का आंतरिक मूल्यांकन नंबर बोर्ड के वेबसाइट पर देनी है।
प्री बोर्ड के जरिए बोर्ड परीक्षार्थी अपनी तैयारी न सिर्फ परख सकेंगे बल्कि उन्हें बोर्ड परीक्षा के मनोवैज्ञानिक दबाव से भी मुक्ति मिलेगीए लेकिन प्री बोर्ड कब से होगा इसका निर्धारण न किए जाने से परीक्षार्थी उहापोह में हैं कि एक साथ प्री बोर्ड, आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा एक साथ वह कैसे दे सकेंगे।
एक लाख से अधिक होगी परीक्षार्थियों की संख्या : प्री बोर्ड का एक साथ चार कक्षाओं के विद्यार्थियों की करानी है। जनपद में 278 माध्यमिक स्कूल संचालित हैं, जिसमें 72 हजार से अधिक 10 वीं और 12 वीं के हैं। कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थी अगर 40 हजार ही मानें तो एक साथ एक लाख से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा सकुशल निपटाना स्कूलों के लिए चुनौती होगी।
सीबीएसई बोर्ड 2025 की परीक्षा 15 फरवरी से तय है। जिसे देखते हुए इन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन शुरू कराए जा रहे हैं। वहीं यूपी बोर्ड की बात करें तो बोर्ड के पेपर तो 24 फरवरी से होंगे, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड ने प्री बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रायोगिक परीक्षा से पहले पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
प्री बोर्ड के जरिए बोर्ड परीक्षार्थी अपनी तैयारी न सिर्फ परख सकेंगे बल्कि उन्हें बोर्ड परीक्षा के मनोवैज्ञानिक दबाव से भी मुक्ति मिलेगीए लेकिन प्री बोर्ड कब से होगा इसका निर्धारण न किए जाने से परीक्षार्थी उहापोह में हैं कि एक साथ प्री बोर्ड, आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा एक साथ वह कैसे दे सकेंगे।