लखनऊ : सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष-पर्यन्त "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" की टैगलाइन के अन्तर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश देखें
यूपी में पूरे वर्ष आयोजित किए जाएंगे संविधान दिवस पर आधारित कार्यक्रम
लखनऊ। प्रदेश में पूरे वर्ष संविधान दिवस से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 26 नवंबर को लोक भवन में होगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके अलावा सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए कुमार ने इन आयोजनों के लिए संसदीय कार्य विभाग को नोडल विभाग नामित करने के साथ अहमद दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मुख्य सचिव ने निर्देशों में कहा कि लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था सचिवालय प्रशासन विभाग करेगा, जिसका सजीव सभी जिलों के सरकारी कार्यालयों, नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में होगा। कार्यक्रम में संविधान से संबंधित वृत्त चित्र का प्रसारण भी किया जाएगा। वहीं जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, जनप्रतिनिधि, मंडलायुक्त या डीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम होंगे।
स्वतंत्रता के अमृत काल में संविधान दिवस (26-11-2024) के उपरान्त सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष-पर्यन्त विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।
सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष-पर्यन्त "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" की टैगलाइन के अन्तर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत