लखनऊ : RTE दूसरे चरण के आवेदन में लखनऊ, कानपुर और वाराणसी सबसे आगे, 24 जनवरी को लॉटरी के जरिए होगा बच्चों का चयन, तीसरे चरण में आवेदन 1 फरवरी से
20 जनवरी 2025
लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गई। शाम तक चली आवेदन प्रक्रिया के दौरान 6800 आवेदन आए। आरटीई दूसरे चरण में आवेदन का ये आंकड़ा प्रदेश के सभी जनपदों से अधिक है।
यहां वाराणसी दूसरे (4502 आवेदन), कानपुर नगर तीसरे (4291 आवेदन), आगरा चौथे (3778 आवेदन) और मुरादाबाद पांचवें (3400 आवेदन) स्थान पर है। अब 20 से 23 जनवरी तक आवेदनों का सत्यापन होगा। 24 जनवरी को लॉटरी सिस्टम से बच्चे का चयन होगा। 28 तक विद्यालय आवंटित कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
तीसरे चरण में आवेदन 1 फरवरी से : आरटीई के तीसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया 1 से 19 फरवरी तक चलेगी। 20 से लेकर 23 फरवरी तक आवेदन का सत्यापन होगा। 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी। अभिभावकों को आवेदन करने के लिए https://rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
लखनऊ : RTE दूसरे चरण के आवेदन आज तक, इस चरण में अब तक 80 हजार ही हुए आवेदन
लखनऊ। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रदेश में दूसरे चरण के आवेदन चल रहे हैं। पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में आवेदन की गति धीमी है। अब तक लगभग 80 हजार आवेदन हुए हैं जबकि आवेदन की आखिरी तिथि 19 जनवरी है। बेसिक शिक्षा विभाग आवेदन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। पहले चरण में जहां 1.32 लाख आवेदन हुए थे।
दूसरे चरण में ही आवेदन कम होने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू की है। विभाग की ओर से सभी जिलों में स्थापित हेल्प डेस्क को सक्रिय करने और आरटीई के प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस चरण के आवेदन के बाद यह भी समीक्षा की जाएगी कि हेल्प डेस्क के माध्यम से कितने आवेदन हुए हैं। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।