लखनऊ : RTE दूसरे चरण में 95 हजार आवेदन, कई जिलों में आवेदन का आंकड़ा 500 भी नहीं पहुंचा
लखनऊ। निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रवेश दिलाने के लिए आरटीई के दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चरण में 95591 ही आवेदन हुए हैं, जो पहले चरण से करीब 38 हजार कम हैं। एक दर्जन जिलों में आवेदन का आंकड़ा 500 भी नहीं पहुंचा है। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इस बार चार चरणों में आवेदन होने हैं।
दूसरे चरण के आवेदन 19 जनवरी तक हुए हैं। इसके आंकड़े सोमवार को जारी किए गए। इसके तहत दूसरे चरण में 95591 आवेदन हुए हैं। दूसरे चरण के आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएसए द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन 23 जनवरी तक किया जाएगा और 24 जनवरी को लॉटरी जारी की जाएगी।
इसके बाद बच्चों का आवंटित विद्यालयों में प्रवेश कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बार आरटीई में लगभग पांच लाख से अधिक प्रवेश का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। हालांकि दूसरे चरण में ही आवेदन की प्रक्रिया धीमी हो गई है। इसे लेकर विभाग भी सतर्क हो गया है। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन जिलों में कम आवेदन हुए हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले चरण में इसे और बेहतर किया जाएगा।
इन जिलों में सर्वाधिक आवेदन
लखनऊ में 7138, बनारस में 4888, कानपुर नगर में 4737, आगरा में 4189, मुरादाबाद में 3767, बुलंदशहर में 3147, गाजियाबाद में 2840, गौतमबुद्ध नगर में 2727, अलीगढ़ में 2629, मेरठ में 2563, गोरखपुर में 2498, फिरोजाबाद में 2355, बिजनौर में 2214, प्रयागराज में 2008 आवेदन हुए हैं।
इन जिलों में सबसे कम आवेदन
चित्रकूट 179, महोबा में 216, श्रावस्ती में 234, कन्नौज में 295, बलरामपुर में 304, हमीरपुर में 304, कानपुर देहात में 311, औरैया में 312, बस्ती में 367, उन्नाव में 416, हरदोई में 419, शाहजहांपुर में 420, देवरिया में 422, बहराइच में 426, बागपत में 463 सिद्धार्थनगर में 475 आवेदन हुए हैं।
तीसरे चरण में आवेदन 1 फरवरी से : आरटीई के तीसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया 1 से 19 फरवरी तक चलेगी। 20 से लेकर 23 फरवरी तक आवेदन का सत्यापन होगा। 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी। अभिभावकों को आवेदन करने के लिए https://rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।