प्रयागराज : RTO सारथी और वाहन पोर्टल पर नाम, फोटो व हस्ताक्षर बदलने समेत 44 सेवाएं हुईं फेसलेस, आरटीओ विभाग ने सारथी पोर्टल की 25 और वाहन पोर्टल की 19 सेवाओं को किया फेसलेस
प्रयागराज। संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से नाम, फोटो और हस्ताक्षर, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस समेत 58 में 44 सेवाओं को फेसलेस कर दिया। इसमें सारथी पोर्टल की 25 व वाहन पोर्टल की 19 सेवाओं को फेसलेस किया गया है।
इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। सेवा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का प्रमाणित होना जरूरी है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।
इसमें सारर्थी पोर्टल पर लर्नर लाइसेंस में नाम, पता व फोटो दस्तख्त बदलने के अलावा डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना शामिल है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस का प्रतिस्थापन, पता बदलना, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, ड्राइविंग टेस्ट शामिल है।
वहीं, वाहन पोर्टल में मोटर वाहन का अस्थायी पंजीयन, पूरी तरह से निर्मित बॉडी वाले मोटर वाहन का पंजीयन, मोबाइल नंबर चढ़ाना, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाणपत्र, पंजीयन प्रमाणपत्र का अनापत्ति प्रमाणपत्र, किराया खरीद करार की अनुशंसा व समाप्ति सहित अन्य काम शामिल हैं।
इसके अलावा परमिट संबंधी सेवाएं जैसे डुप्लीकेट परमिट, विशेष परमिट, नवीनतम परमिट, परमिट का स्थायी समर्पण, अस्थाई परमिट के लिए आवेदन, परमिट का नवीनीकरण, परमिट के हस्तानांतरण संबंधी अन्य कार्य किए जा सकेंगे।