महराजगंज : हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम बुधवार को
"हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम बुधवार को
लक्ष्मीपुर। महराजगंज। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना कार्यालय महराजगंज पत्रांक समग्र शिक्षा/5329-35/2024-25 दिनांक 11-02-2025 के कम में दिनांक 19.03.2025 को प्रातः 10 बजे से ब्लाक सभागार लक्ष्मीपुर में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यकम का आयोजन कराया जाना है। जिसमें नोडल शिक्षक संकुल सदस्य, एस०आर०जी०, डायट मेंटर नोडल अध्यापक (प्र०वि०/कम्पोजिट विद्यालय), ऑगनवाड़ी कार्यकत्री (को-लोकेटेड), सी०डी०पी०ओ०, सुपरवाइजर, ब्लाक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी, एस०डी०एम०, बी०डी०ओ, ए०डी०ओ० पंचायत, प्रत्येक संकुल से पॉच निपुण बच्चों (आयु वर्ग 5-8 वर्ष) • अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम आदर्श बाल वाटिका मॉडल की प्रदर्शनी लर्निंग कार्नर के साथ सम्पन्न करायी जानी है। जिसमे प्रत्येक न्यायपंचायत से पाँच-पाँच निपुण बच्चों (आयु वर्ग 5-8) को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल प्रसाद राणा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्बंधित लोगों का प्रतिभाग करना आवश्यक है।